वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु निम्न सावधानी बरतें

 

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु निम्न सावधानी बरतें

जलती सिगरेट, बीड़ी या दिया-सलसी मत फेंकिये । लापरवाही से फेंकी गई दिया सलाई से हजारों पेड़ पौधे एवम वन्यजीव नष्ट हो जाते हैं । अतः दिया सलाई बुझाकर ही फेंके ।

जानवरों के घास के लिए आग मत लगाइए, इससे कालांतर में नुकसान होगा ।

शादी एवम विभिन्न समारोह के दौरान पटाखे छोड़ने से वनों में आग लगने की संभावना रहती है । अतः वनों के समीप पटाखों का प्रयोग न करे ।

पिकनिक के समय खाना बनाने के बाद जलती आग न छोड़े, इसे भली भजन्ति बुझाकर जाये ।

व्यक्तिगत रंजिश या शरारत से प्रेरित होकर वनों में आग लगाकर राष्ट्रीय छती न करे ।

लोक निर्माण विभाग, सिमा सड़क संगठन द्वारा सड़को के डामरीकरण कार्यो के दौरान अग्नि सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए प्रत्येक दिन कार्य समाप्ति के उपरांत आग भली भांति बुझाकर ही जाये ।

"जंगल की आग को रोके हर हाल 'नही तो बच्चे का भविष्य बेहाल"

आरक्षित, सिविल व अन्य क्षेत्रों में आग लगाने वाले व्यक्ति के संबंध में ससबुत कोई व्यक्ति वन विभाग को सूचित करता है तो सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।


( सुबोध कुमार कला )
उप वन संरक्षक
टौंस वन प्रभाग पुरोला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ