मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
12 नवम्बर को वादी द्वारा चौकी नौगांव थाना पुरोला में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री का अपहरण करने के सम्बंध में एक लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर चौकी नौगाँव पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल धारा 363 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 शशि राणा के सुपुर्द की गई।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार द्वारा अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 शशि राणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई,उक्त पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी/पतारसी करते हुए 20 नवम्बर की सांय को बैरागीवाला तिराहा देहरादून से अभियोग से सम्बंधित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त अरविंद सिंह राणा को गिरफ्तार किया गया। अपहृता को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-अरविंद सिंह राणा पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भाटिया थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र-40 वर्ष है।
गिरफ्तारी वबरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला , म0उ0नि0 शशि राणा-थाना पुरोला ,कानि0 सतीश भट्ट-थाना पुरोला , कानि0 अनिल तोमर-थाना पुरोला , म0कानि0 रंजीता- थाना पुरोला है ।
**
0 टिप्पणियाँ