Purola Breakimg: नगर पंचायत पुरोला में भ्रष्टाचार व सरकारी दस्तावेजों को कूटरचना कर बदलने की जांच करेगी एसआईटी । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के कार्यकाल से संबंधित है प्रकरण। Purola Breaking: SIT will investigate corruption and forgery of government documents in Purola Nagar Panchayat. The case is related to the tenure of former Nagar Panchayat President Harimohan Negi.

देहरादून/पुरोला, अपर सचिव,उत्तराखण्ड शासन, निवेदिता कुकरेती द्वारा 27 जून को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को प्रेषित पत्र में नगर पंचायत पुरोला में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार सम्बन्धी प्रकरण की जांच विशेष अन्वेषण दल (एस०आई०टी०) से कराये जाने हेतु अवगत कराया गया है।



पत्र में उपर्युक्त  अवगत कराया गया है कि जनपद उत्तरकाशी के अन्तर्गत नगर पंचायत पुरोला में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार सम्बन्धी विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिनके अनुसार प्रश्नगत प्रकरण अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का है तथा सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने एवं भारी वित्तीय अनियमितताओं के साथ-साथ सरकारी दस्तावेजों को कूटरचना कर बदलने से सम्बन्धित है। अतः प्रकरण की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये, शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त प्रश्नगत प्रकरण की जांच / विवेचना विशेष अन्वेषण दल (एस०आई०टी०) से कराये जाने का निर्णय लिया गया है।



2-उक्त स्थिति के दृष्टिगत मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि जनपद उत्तरकाशी के अन्तर्गत नगर पंचायत पुरोला में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार सम्बन्धी प्रकरण की जांच/विवेचना हेतु तीन सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (एस०आई०टी०) का गठन करने का कष्ट करें। जिसमें अपर निदेशक, शहरी विकास विभाग को भी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाये। उक्तानुसार अध्यक्ष-विशेष अन्वेषण दल, अन्य अधिकारियों को co-opt करते हुये, उक्त गठित एस०आई०टी० के सदस्यों का विवरण यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपरोक्त गठित एस०आई०टी० द्वारा जांच / विवेचना का गुण-दोष के आधार पर समयबद्ध जांच सुनिश्चित कर जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ