वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु निम्न सावधानी बरतें
जलती सिगरेट, बीड़ी या दिया-सलसी मत फेंकिये । लापरवाही से फेंकी गई दिया सलाई से हजारों पेड़ पौधे एवम वन्यजीव नष्ट हो जाते हैं । अतः दिया सलाई बुझाकर ही फेंके ।
जानवरों के घास के लिए आग मत लगाइए, इससे कालांतर में नुकसान होगा ।
शादी एवम विभिन्न समारोह के दौरान पटाखे छोड़ने से वनों में आग लगने की संभावना रहती है । अतः वनों के समीप पटाखों का प्रयोग न करे ।
पिकनिक के समय खाना बनाने के बाद जलती आग न छोड़े, इसे भली भजन्ति बुझाकर जाये ।
व्यक्तिगत रंजिश या शरारत से प्रेरित होकर वनों में आग लगाकर राष्ट्रीय छती न करे ।
लोक निर्माण विभाग, सिमा सड़क संगठन द्वारा सड़को के डामरीकरण कार्यो के दौरान अग्नि सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए प्रत्येक दिन कार्य समाप्ति के उपरांत आग भली भांति बुझाकर ही जाये ।
"जंगल की आग को रोके हर हाल 'नही तो बच्चे का भविष्य बेहाल"
आरक्षित, सिविल व अन्य क्षेत्रों में आग लगाने वाले व्यक्ति के संबंध में ससबुत कोई व्यक्ति वन विभाग को सूचित करता है तो सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।
( सुबोध कुमार कला )
उप वन संरक्षक
टौंस वन प्रभाग पुरोला
मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय द्वारा अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वालों पर लगातार कार्रवाईयाँ की जा रही है,।
नशा उन्मूलन पर कार्य करना उनका पूर्व से ही सर्वोपरि मिशन रहा है और लगातार उनके द्वारा इस ओर कार्य भी किए गये हैं, युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाने के लिए उनके द्वारा जनपद में अधिनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को आम जन, छात्र,छात्राओं को जागरुक करने के निर्देश दिये गये हैं ।
वहीं दूसरी तरफ थाना पुलिस/एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को लगातार नशे का अवैध कारोबार कर समाज में नशा रुपी जहर घोलने वालों की निगरानी करते हुये उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है। "नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान" को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस एव एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा गत रात्रि को ठोस सुरागरसी-पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुए अंगोडा बैण्ड मोरी रोड पुरोला से 02 व्यक्तियों विजयपाल सिंह व विरेन्द्र सिंह रांगड को क्रमशः 7.13 एवं 6.09 (कुल 13.22 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि वह इसको देहरादून से खरीदकर लाए हैं तथा वह नैटवाड सांकरी आदि स्थानों में पैसों के लालच में पर्यटकों व मजदूरों को बेचते हैं। सख्ती से पूछताछ करने के दौरान एक अन्य व्यक्ति रमेश की भी अपराध में संलिप्तता प्रकाश मे आई है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, दोनो अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त विजयपाल सिंह पुत्र जीया जीत सिंह निवासी नेटवाड़ व विरेन्द्र सिंह रांगड पुत्र श्रीचन्द सिंह निवासी गैंचवाड गांव थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी ।
बरामद माल 13.22 ग्राम अवैध स्मैक की कीमत करीब 1,32,000 रु0 है
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुना वैली, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह पुजारा-चौकी प्रभारी बाजार पुरोला, कानि0 सुनील राणा, कानि0 औसाफ खान, कानि0 अजय दत्त, कानि0 अनिल, कानि0 सुनील जयाड़ा
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500/-रु0 का पारितोषिक प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ