गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला में मनरेगा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता ने जिला विकास अधिकारी विमल कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है ।
घटना आज सुबह लगभग साढ़े नो बजे की है
पीड़िता ने बताया कि डीडीओ विमल सिंह ने उन्हें सुबह मिलने के लिए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुलाया जहां खण्ड विकास अधिकारी तेग सिंह भी मौजूद थे । मेरे पहुंचने पर डीडीओ विमल सिंह ने बीडियो तेग सिंह को बाहर जाने के लिए कहा व मुझसे मेरे व मेरे पति के सम्बन्धो के बारे में बात करने लगे । पीड़िता ने बताया कि उन्होंने कहा कि तुझे किस बात की कमी है मेरी एक लाख तनख्वाह है ले 10 हजार रुपये ओर मेरे साथ रह । मैंने कहा कि सर आप ये क्या कह रहे हो मैं इस तरह की लड़की नही हु ओर मैं बाहर जाने लगी ।
मेरे बाहर की तरफ जाते ही विमल सिंह ने मेरा हाथ खींच लिया व मुझे बैठा लिया व मेरे साथ छेड़खानी करने लगा ।
लगभग साढ़े पांच बजे परिजनों के संग पीड़िता ने पुलिस चौकी बाजार में पहुंचकर विमल सिंह के खिलाफ लिखित तहरीर दी है ।
थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि पीड़िता ने विमल सिंह के खिलाफ तहरीर दी हैं जिस पर पुलिस जांच कर रही हैं
0 टिप्पणियाँ