हुड़ौली वार्ड से चुनाव की दावेदारी कर रही जमुना शाह को मिला जैसाण थोक के 15 गांवों की बैठक एक तरफा समर्थन। आज क्षेत्र के आराध्य देव शिकारू नाग महाराज के थान पुजेली में आयोजित 15 गांवों की बैठक में उन्हें समर्थन दिया गया।
जमुना शाह के प्रतिनिधि को इस जयपाल शाह को इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय ने माला पहनाकर बधाई दी ।
0 टिप्पणियाँ