मोरी हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का समाचार अत्यंत पीड़ादायक। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना की व्यक्त, पीड़ित परिवार की करेंगे हर संभव मदद । The news of the death of four members of the same family in the Mori accident is extremely painful. Outgoing District Panchayat President Deepak Bijalwan expressed deep condolences to the victim's family, will provide all possible help to the victim's family.

तहसील मोरी के अंतर्गत राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक की गुजर बस्ती मे आज रात्रि को करीब 2:00 बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार गिरने से उसमें सो रहे 1- गुलाम हुसैन पुत्र अली अहमद उम्र 26 वर्ष  2-  रुकमा खातून पत्नी गुलाम हुसैन उम्र 23 वर्ष 3- आबिद पुत्र गुलाम हुसैन उम्र 3 वर्ष 4- सलमा पुत्री गुलाम हुसैन उम्र 10 माह की दबाने से मृत्यु होने की सूचना है तहसीलदार मोरी एवं राजस्व उप निरीक्षक,SDRF, पुलिस टीम मौके पर है। 
DSCR {uki} ।


निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने की बात कही । उन्होंने कहा "इस दुखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है , पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं ।" उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं व पीड़ित परिवार को उनकी तरफ से हर संभव मदद करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ