गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
आराकोट महिला हत्याकांड के आरोपित नेपाली युवक को मंगलवार को देर सांय आराकोट पुल के पास से गिरफ़्तार कर मोरी पुलिस ने होली के दिन हुए महिला हत्याकांड का बुधवार को हत्या के कारणों सहित खुलासा कर दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक एस एस भंडारी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका राधिका से नेपाली युवक की अच्छी खासी जान पहचान थी तथा नेपाली युवक उसी भवन के जमीनी तल पर प्रचुन की दुकान चलाता है जिसके ऊपरी तल पर मृतिका राधिका रहती थी । उन्होंने बताया कि आरोपित युवक की दो बहिने आराकोट बाजार में होटल व्यवसाय करती है । आरोपित का महिला के घर काफी आना जाना था व घटना के दिन दोनों ने एक साथ मोबाइल पर फ़िल्म देखी थी ।
थानाध्यक्ष मोरी सतीश घिल्डियाल ने बताया कि महिला के सोने के बाद आरोपित युवक ने रात्रि में जबरन महिला के घर मे घुसकर उससे शारिरिक संबंध बनाने की कोशिश की व महिला के विरोध करने पर उसके हाथ पैर बांधकर कपड़े से गल्ला दबाकर हत्या कर दी ।
आरोपित नेपाली युवक संदीप पुत्र मिल बहादुर हाल निवासी आराकोट घटना के दिन से ही फरार चल रहा था । जिसे चार दिन तक पुलिस ने रोहडू व त्यूणी में काफी खोजबीन,जगह-जगह दबीस देने के बाद मंगलवार सांय आराकोट पुल के पास उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपनी बहन से मिलनें के बाद फरार होने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सीओ एसएस भंडारी,मोरी थानाध्यक्ष सतीशचंद घिल्डियाल ,पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार,कांस्टेबल श्यामबाबू,रमेश राणा,कुंवर तोमर आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ