Breaking News: 40 पव्वे व 05 अद्दे अवैध अग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक गिरफ्तार । One accused arrested with 40 bottles and 05 quarter bottles of illegal English liquor.

 *अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार*


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के मध्यनजर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट  देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष थाना बडकोट  दीपक कठैत* के नेतृत्व में कल 06.07.2025 को *थाना बडकोट पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान स्थान खरादी होटल विवेक पैलेस के सामने से  प्रेम लाल पुत्र कारी लाल निवासी स्यालना थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष  को 40 पव्वे व 05 अद्दे अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बडकोट पर 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।* 



*बरामद माल-*  27 पव्वे (रॉयल स्टैग), 13 पव्वे(सोलमेट ब्लू) व 05 अद्दे(सोलमेट ब्लू ) अवैध अग्रेजी शराब।


*पुलिस टीम-*

*1* - हे0का0  मोहन ठाकुर

*2-* हे0का0 अनिल रावत ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ