गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
जिला पंचायत निर्वाचन की हुड़ौली वार्ड सीट पर दावेदारी कर रही संतोषी देवी ने खलाड़ी जाग माता के दर्शन कर चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। समर्थकों सहित जाग माता के दर्शन को पहुंची संतोषी देवी का ग्रामीणों ने ढोल बाजों व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
भारी बारिश के बावजूद दल बल के साथ जाग माता के दर्शन को पहुंची संतोषी ने कहा कि उनकी जाग माता में अटूट आस्था है व जाग माता की उनपर अपार कृपा है ।
इस अवसर पर कुलदीप कुमार, हरिमोहन, दिनेश ऊपी, सूर्यपाल, श्याम व शिवेन्द्र सहित दर्जनो ग्रामीण व समर्थक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ