बहुदेशीय सहकारी समिति देवढुंग, पुरोला के चुनाव संपन्न। अमीन सिंह नेगी निर्विरोध सरपंच निर्वाचित । सभी समितियों के सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित।

 बहुदेशीय सहकारी समिति देवढुंग, पुरोला में अमीन नेगी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित


बहुदेशीय सहकारी समिति देवढुंग, पुरोला के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष पद पर अमीन सिंह नेगी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।



अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद


अमीन सिंह नेगी ने सभी समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए


कहा कि समिति को और अधिक सशक्त बनाने तथा किसानों के हितों को सर्वोपरि रखने के लिए वे पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और समिति सभी सदस्यों के सहयोग से नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगी।

चुने गए पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:


अध्यक्ष

1. अमीन सिंह नेगी

भेषज संघ उत्तरकाशी – सदस्य

1. रघुवीर सिंह पंवार

2. अनीता रावत

जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी – सदस्य

1. बृजमोहन सिंह चौहान

2. प्रताप सिंह रावत

3. जतनी जटान

4. ललिता देवी

5. कौशल्या भंडारी

6. दीवान चंद खत्री

उपभोक्ता संघ उत्तरकाशी – सदस्य

1. इंजीनियरअमित नौडियाल 

2. निशा गैरोला

निर्विरोध रूप से संपन्न हुए इस चुनाव के बाद समिति के सदस्यों में उत्साह का माहौल है और सभी ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ