हुड़ौली – पाणिगांव सड़क पर बस सेवा का शुभारंभ । बीजेपी मंडल महामंत्री शीशपाल रावत ने दिखाई हरि झंडी। ग्रामीणों ने जताया आभार ।
पुरोला। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत निर्मित हुड़ौली–पाणिगांव सड़क पर अब नियमित बस संचालन प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को बीजेपी मंडल महामंत्री शीशपाल रावत ने हुड़ौली बैरियर से बस को हरी झंडी दिखाकर पाणिगांव के लिए रवाना किया। बस के सफल संचालन पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया।
इस अवसर पर PMGSY के अधिकारियों सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हुड़ौली से पाणिगांव तक सफर किया। ग्रामीणों ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों, कर्मचारियों, बुजुर्गों एवं मरीजों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी।
बीजेपी मंडल महामंत्री शीशपाल रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पुरोला विधानसभा में गतिमान विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा विधायक दुर्गेश्वर लाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सड़क की उच्च गुणवत्ता के लिए PMGSY अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि—
> “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गांव तक सड़क पहुंचाने के स्वप्न को साकार करने में ईमानदार अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।”
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार एवं प्रतिनिधियों को स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
PMGSY पुरोला के अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह, सहायक अभियंता बलबीर राणा, अवर अभियंता दिनेश नोटियाल, अंकुर पाल, ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष बद्री प्रसाद नौडियाल, ओबीसी आयोग सदस्य मोहब्बत नेगी, एम.एस. बोहरा, बजरंग दल अध्यक्ष अमित नौडियाल, हरिमोहन सिंह नेगी, गोविंद सिंह नेगी, जयेंद्र सिंह नेगी (पूर्व फौजी), जोगेंद्र सिंह नेगी, दिनेश कुमार, सौरभ कंडारी, अंकित प्रधान, अजित असवाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ