नाबालिग के अपहरण के मामले में पुरोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई — युवक हिमाचल से गिरफ्तार, अपह्रता बरामद
उत्तरकाशी। थाना पुरोला पुलिस ने नाबालिगा के अपहरण के मामले में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपह्रता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 नवम्बर 2025 को पुरोला निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शिमला, हिमाचल प्रदेश का एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 137(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के पर्यवेक्षण में पुरोला पुलिस की टीम ने लगातार जानकारी जुटाते हुए पतारसी—सुरागरसी की। इसके बाद पुलिस टीम ने 19 नवम्बर 2025 की शाम शिमला (हिमाचल प्रदेश) में सफल छापेमारी कर नाबालिगा को बरामद कर लिया तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में आगे धारा 64 BNS एवं पॉक्सो अधिनियम की धारा 5(ठ)/6 की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
1. उ0नि0 विनोद कुमार गोला
2. कानि0 रणवीर चौहान
3. होमगार्ड संजना

0 टिप्पणियाँ