अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये डुण्डा क्षेत्र में कल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में लाहन (कच्ची शराब बनाने के मेटेरियल )
को नष्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे व मादक पदार्थों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। *आज तडके में चौकी प्रभारी डुण्डा प्रकाश राणा के नेतृत्व में डुण्डा पुलिस टीम* द्वारा एक सटीक सूचना पर छापेमारी करते हुये *वीरपुर डुण्डा में मीना देवी के घर पर 100 लीटर लाहन को नष्ट किया गया।* उक्त के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गयी। *मीना देवी काफी समय से कच्ची शराब के कारोबार में संलिप्त है, जिसकी पुलिस द्वारा पूर्व में हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी है।*
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 प्रकाश राणा- चौकी प्रभारी डुण्डा
2- हे0कानि0 मोहन
3- हे0कानि0 गजपाल
4- कानि0 धनपाल
5- म0कानि0 कविता

0 टिप्पणियाँ