हरीश डिमरी बडकोट
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गाडौली के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण बुधवार को नई जानकारी व नए उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को सुरकंडा के धार्मिक महत्व, इतिहास व भुगोल की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला निरीक्षक विद्या भारती गीताराम पैन्यूली ने छात्रों को सुरकंडा के धार्मिक महत्व, ऐतिहासिक महत्व और वहां के भौगौलिक परिस्थितियों की जानकारी दी..
प्रधानाचार्य किताब सिंह राणा ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों को बाहरी दुनिया से जोड़ने में मदद करता है। यह छात्रों के बीच एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करता है।
आचार्य परिवार में सतीश कुमार,नवीन बडोनी, हरिशंकर सेमवाल, रविन्द्र रावत,प्रियंका ,रविता रावत सहित कई अभिभावक बंधु/भगिनियां उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ