आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी , पुरोला
समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के पास सपनों की उड़ान उड़ान कार्यक्रम ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में रा.इ.का.गुन्दियाट गांव के द्वारा प्रतिभाग
किया गया। जिसमें श्रुति बडोली ग्राम रोड के द्वारा लोक गायन में और कुमारी रितिका ग्राम कन्डियाल गांव के द्वारा लोक नृत्य में प्रतिभाग किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यालय के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया तथा जिले के लिए चयन हुआ है। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी द्वारा जिले के लिए चयनित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले शिक्षक गोविंद सिंह ज्याडा के द्वारा अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि जिले स्तर पर हम और अच्छी तैयारी के साथ प्रतिभा करेंगे। कार्यक्रम में सुरेन्द्र चौहान, विनोद रतुडी, दलवीर रावत ,रोशन लाल, पृथ्वी रावत, रीता चौहान
सुरेन्द्र चौहान
विनोद रतूड़ी ,त्रेपन रावत, आदि उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ