The hard work of journalists and social worker Mahabir Panwar Mahi of Ranwai Valley Journalist Organization paid off, roadways service started from Dehradun to Yamnotri Dham.:रंवाई वैली पत्रकार संघठन के पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही की मेहनत लाई रंग, देहरादून से यमनोत्री धाम को रोडवेज सेवा शुरू ।

 रंवाई वैली पत्रकार संघठन के पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही की मेहनत लाई रंग,  देहरादून से यमनोत्री धाम को रोडवेज सेवा शुरू ।


यमनोत्री धाम के लिए रोडवेज सेवा प्रारम्भ होने पर सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही ने रंवाई वैली पत्रकार संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया है । विदित हो कि सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार ने मुख्यमंत्री से यमनोत्री धाम तक रोडवेज सेवा सुरु करने का अनुरोध किया था । जिसको लेकर संगठन से जुड़े पत्रकारों ने खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता की समस्याओं को देखते हुए सोमवार से रोडवेज सेवा को यमनोत्री धाम सुरु कराया ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ