Theft incident in the famous Nagraj temple of Purola, thieves broke into the gate at midnight and stole the donation box.: पुरोला के प्रसिद्ध नागराज मन्दिर में चोरी की बारदात, गेट के अंदर घुस मध्यरात्रि में चोरों ने दानपात्र पर किया हाथ साफ ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला- उत्तरकाशी

पुरोला के प्रसिद्ध नागराज मन्दिर में चोरी की बारदात, गेट के अंदर घुस मध्यरात्रि में चोरों ने दानपात्र पर किया हाथ साफ ।

 पुरोला नगर पंचायत में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है की, चोरों ने मंदिर के दान पात्र से पैसे चुराने में भी गुरेज नहीं किया। चोरों ने कुमुद्वेश्वर नागराज मंदिर के दानपात्र पर ही हाथ साफ कर डाले।


जानकारी के अनुसार बीते रात्रि को नगर पंचायत पुरोला में स्तिथ प्रसिद्ध कुमुद्वेश्वर नागराज मंदिर में चोरों ने मंदिर के गेट के अंदर घुस कर दानपात्र को तोड़कर पैसों पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी मंगल प्रसाद नौडियाल और महंत सत्तेन्द्र गिरी महाराज के अनुसार चोरों ने मध्यरात्रि को दानपात्र से करीब 30-40 हजार रुपये ले उड़े। उन्होंने स्थानीय पुलिस से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है। ताकि मंदिर में चोरी की पुनरावृति न हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ