देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने पर आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार । कहा कोई भी कानून हक हकूकधारियो के हितों के नही होना चाहिए खिलाफ ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

 पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में बने देवस्थानम बोर्ड का तीर्थ पुरोहित पहले दिन से ही विरोध कर रहे थे । 


पुरोला में आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी के नेतृत्व में नवक्रान्ति द्वारा सरकार के इस निर्णय का विरोध किया गया । पर प्रचंड बहुमत व कृपा से मिली कुर्सी के आगे किसी की न चली ।


एलआईसी जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी

अभिकर्ता सरतराम नोटियाल मोबाइल8475851677



फलस्वरूप तीर्थ पुरोहित मंदिरों की पूजा छोड़ सड़क पर उत्तर आये ,  जिसके फलस्वरूप त्रिवेंद्र रावत की सरकार में बने देवस्थानम बोर्ड को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने आसन्न चुनाव को देखते हुए समाप्त कर दिया ।


विज्ञापन


 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग किये जाने के निर्णय का आचार्य लोकेश बडोनी ने स्वागत किया । उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो हक हकूक धारियों के हित की अनदेखी नही की जानी चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ