गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुरोला में आज कांग्रेस पार्टी का जिलास्तरीय बूथ लेबल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । प्रशिक्षण शिविर में बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के बरिष्ठ जनों ने भी प्रतिभाग किया है ।
इस अवसर पर आम आदमी छोड़ दर्जनभर कार्यकर्ताओ को पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कांग्रेस पार्टी की सस्यता देकर पार्टी में स्वागत किया । उन्होंने आप कार्यकर्ताओ को पार्टी में सामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ अजय भारती की सराहना की ।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक् राजेन्द्र राही ने कांग्रेस के कार्यो पर डाला प्रकाश
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का उद्देश्य बूूूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को पार्ट्टी् के इतिहास , संविधान व कांग्रेस सरकारों द्वारा चलाई गई जनहितैषी योजनाओं से परिचित कराना था ।
बाहर से आये प्रशिक्षक् राजेन्द्र राही ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास व स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डाला , उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जब कांग्रेस के लोग आजादी की लड़ाई लड़ जेलों में ठूंसे जा रहे थे तब बीजेपी के आज के आदर्श महापुरुष अंग्रेजों से पैसे लेकर देश की आजादी के खिलाफ कार्य कर रहे थे ।
यही नही प्रशिक्षक् राजेन्द्र राही ने 2जी व कोल घोटाले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी तरह का कोई घोटाला नही हुआ था लेकिन तत्कालीन नियंत्रक एवम महालेखा परीक्षक ने गुमराह कर देश के राजस्व में लाखों करोड़ के नुकसान का फर्जी आकलन पेस किया । दुर्भाग्य से कांग्रेस की सरकार व संगठन फर्जी खबरों का सही तरह से खंडन नही कर पाये व पार्टी को हार का मुख देखना पड़ा । उन्होंने कहा कि आज सभी आरोप बेबुनियाद निकले हैं ।
उन्होंने कार्यकर्ताओ कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने इस देश में पंचवर्षीय योजनाओं की सुरुवात की , जिसके फलस्वरूप देश मे औधोगिक क्रांति , हरित क्रांति व श्वेत क्रांति आई । जिससे देश का सर्वांगीण विकास हुआ व देश का चहुमुखी विकास हुआ ।
इस अवसर पर आप छोड़ आये कार्यकर्ताओ को माला पहनाकर कांग्रेस में किया गया स्वागत
प्रशिक्षण शिविर में आम आदमी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओ का माला पहनाकर स्वागत किया गया । आप कार्यकर्ताओ को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा नोटियाल जोशी ने स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दी ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रति आप कार्यकर्ताओ को प्रेरित करने के लिए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने ब्लॉक अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ पुरोला अजय भारती की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कहा कि पार्टी में अजय भारती जैसे कार्यकर्ता ही पार्टी की मजबूती के आधार है ।
आप छोड़ पार्टी में शामिल होने वालों में आप के ब्लॉक प्रभारी सुमित कुड़ियाल, राहुल बिजल्वाण, ज्ञान सिंह रावत, प्रदीप रावत, हरभजन रावत आदि दर्जन भर कार्यकर्ता है ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पुरोला किसन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मोरी राजपाल रावत, ब्लाक अध्यक्ष नौगांव राम प्रकाश सेमवाल, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष रबिन्द्र राणा, जगदीश हिमानी, भगतराम, संतलाल, दुगल किशोर सरियाल, बिनोद राणा, दिनेश उनियाल, भारत बडोनी, रोजी सिंह सौंदान, मनमोहन सिंह चौहान व हरिकिशन काका आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ