मोरी ब्लॉक कार्यालय में लटके मिले ताले । औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सोहन सिंह सैनी को बीडीओ समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मिले नदारद ।

 पुरोला, शनिवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी औचक निरीक्षण करनें मोरी ब्लाक कार्यालय पंहुंचें जंहा बीडीओ समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले दरवाज़ों पर ताले लटके मिले।

 एसडीएम सैनी ने कहा कि आजकल मतदाता सूचियों पुनरीक्षण कार्य जारी रहा है, विकास खंड  महत्त्वपूर्ण स्थल है किंतु कार्य दिवस को बीडीओ कार्यालय में ताले लटके हैं,सभी कर्मचारी नदारद है। सैनी ने बताया कि चुनाव कार्य व जनता के कई  कार्य विकासखण्ड में होते हैं लेकिन इस प्रकार कार्य दिवस पर तैनाती स्थल से कर्मचारियों,अधिकारियों का गायब रहना  बिल्कुल भी क्षम्य नही है। 


 बताया कि मामलें में बीडीओ  जगदीश पंवार से फोन सम्पर्क किया गया लेकिन उनका फ़ोन नही लगा,पता करने पर अवकाश पर होना बताया गया। सभी नदारद कर्मचारियों व बीडीओ से स्पस्टीकरण मांगा जायेगा साथ ही अग्रिम कार्यवाही को जिलाधिकारी व सीडीओ को रिपोर्ट भेजी जा रही है। इस प्रकार कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले  कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

      दूसरी ओर प्रभारी बीडीओ पीआर सकलानी ने बताया कि बीडीओ पंवार के बेटे की शादी है जबकि वे भी भतिजे 

की शादी में छूट्टी में है बाकी अन्य कर्मचारी कार्यलय में ही मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ