मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने हेतु चलाई गई मुहिम को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सफल बनाया जा रहा है, नशे के सौदागरों के प्रति उनके द्वारा दिनोंदिन कार्रवाईयां की जा रही हैं।
एस0पी0 उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में "नशा मुक्त उत्तरकाशी" अभियान के तहत कार्रवाई करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बडकोट के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के प्रति चैकिंग अभियान चलाते हुये कल रात्रि को चैकिंग के दौरान स्थान तिलाडी रोड़,बडकोट के पास से दो व्यक्ति नवीन रावत एवं अरविन्द सिंह के कब्जे से क्रमशः 510 ग्राम एवं 315 ग्राम (कुल 825 ग्राम) अवैध चरस बरामद की गई।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त नवीन रावत पुत्र मेघनाथ रावत निवासी ग्राम डीगाडि बडियार तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी उम्र-20 वर्ष एवम अरविन्द सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र -29 वर्ष है ।
बरामद माल 825 ग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत 81000 रु हैं ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सतवीर सिंह- थाना बडकोट ,कानि0 मनवीर भण्डारी-थाना बडकोट व कानि0 विपिन शर्मा-थाना बडकोट हैं ।
।*
0 टिप्पणियाँ