लोकसहिंता सतपुली : प्रदेश उपाध्यक्ष/ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी इं० डीपीएस रावत ने कहा कि, चौबट्टाखाल विधानसभा इस वार जनता बदलाव चाहती हैं। और वह भी छेत्रिय पार्टी के रूप में। चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली मार्किट मे आज सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष डॉ वी.के. बहुगुणा के अध्यक्षता में सम्बोधित होगा।
इं० डीपीएस रावत ने कहा कि, चौबट्टाखाल विधानसभा मे दिशा और दशा बदलनी होगी तभी बिकास होगा।
पिछले कई दशकों से इस छेत्र मे बिकास नहीं हुआ है।
आज ब्लॉक पोखड़ा एकेश्वर बीरोंखाल अनेक गावँ आज भी सड़को से बंचित है! जो गाँव सड़को से जुड़े भी हैं पिछ्ले 20 सालो से पर अभी उनका अभी तक डामरीकरण नहीं हुआ हैं।
पिछले बीस सालो से सतपाल महाराज के बीजेपी कांग्रेस मे रहतेे हुए भी छेत्रिय बिकास नहीं हुआ है, केवल रास्ट्रीय पार्टीयो का विकास हुआ है।
छेत्रिय बिधायक सतपाल महाराज ने हर बार चुनाव में घोषणा की पर कोई भी कार्य आजतक जमीन पर नहीं उतरा है क्यों कि सभी योजनाए केवल कागचो पर ही रह गई है।
इं० डीपीएस रावत ने कहा कि, चौबट्टाखाल विधानसभा से इस बार उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा के बिधायक प्रत्याशी
पूर्व सैनिक शेखर सिंह नेगी के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ेगी। अपने छेत्रिय मुदो के साथ, जंगल जमीन पानी रोजगार-स्वरोजगार मूल निवास धारा 370 (डी)अच्छी शिक्षा सस्ती बिजली स्वास्थ्य आदि के हक के लिये लड़ाई लड़ी जाएगी पहाड़ के हक़ के लिये।
0 टिप्पणियाँ