मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा का अवैध नशे के सौदागरों के प्रति सख्त रुख लगातार जारी है, एस0पी0 के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की लगातार निगरानी करते हुये उनकी धऱ-पकड की कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कफ्तान के नक्शे कदम पर चलते हुये एक बार फिर "नशा मुक्त उत्तरकाशी" अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट अजय सिंह, के देखरेख में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु बडकोट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम तैयार की गई।
उक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की निगरानी करते हुये गहन सुरागरसी व पतारसी के आधार पर चैकिंग के दौरान कल देर सांय को स्थान भाटिया बैण्ड बडकोट के समीप एक व्यक्ति नीमराम के कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामद माल के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त नीमराम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कसलाना तहसील बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 60 वर्ष,मूल पता गांव बिजोरी थाना जलोरा रापती आंचल जिला डांग(घोडाई) नेपाल।
बरामद माल 1.9 किग्रा0 की अनुमानित कीमत करीब 190000 रु0 है ।
गिरफ्तारी व बरामद करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 सतीश चन्द्र घिल्डियाल-थाना बडकोट, कानि0 सुनील राणा-थाना बडकोट , कानि0 मनवीर भण्डारी-थाना बडकोट , कानि0 विजेन्द्र सिंह-एसओजी उत्तरकाशी, कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी , कानि0 पवन चौहान-एसओजी उत्तरकाशी, कानि0 दीपक चौधरी-एसओजी उत्तरकाशी है।
**
0 टिप्पणियाँ