बीजेपी जिला महामंत्री महिला मोर्चा अमिता परमार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षितो को डिप्लोमा दिये

नमोन्यूज ब्यूरो नौगांव

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत स्क्रिल प्लस के द्वारा नौगांव में विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स कराये जा रहे हैं   । संस्था द्वारा सभी अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।


 प्रशिक्षण के क्रम में आज 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर संस्था द्वारा नौगांव के होटल ज्वालाजी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अमिता नोटियाल द्वारा किया  । 

https://ekaro.in/enkr20211124s6602799

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संचालक नरेश नोटियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत संचालित कोर्स में नौगांव विकासखण्ड के 40 गांवों के 120 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।https://ekaro.in/enkr20211124s6605542

 उन्होंने कहा कि आज उनकी संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को तकनीकी रूप से कुशल बनाने के साथ उनमें सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता भी लाई है ।


इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री अमिता परमार ने 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सभी अभ्यर्थियों को डिप्लोमा दिए ।https://ekaro.in/enkr20211124s6602799

 उन्होंने कोर्स पूरा होने पर सभी प्रशिक्षितो को बधाई दी व सभी के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये भी की ।


उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत का हर व्यक्ति तकनीकी रूप से कुशल होकर आत्मनिर्भर बने , इन्ही सपनो को साकार करने के लिए ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बनाई गई है व हम सबकी प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनना है ।https://ekaro.in/enkr20211124s6602799


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा  सुनीता नौटियाल , मण्डल अध्यक्ष नौगांव महिला मोर्चा पिंकि रावत ,  मंडल महामंत्री महिला मोर्चा  सीमा परमार , हेमलता नोटियाल , मीना रावत, रेखा राणा ,  कौशल्या रमोला ,  कुसुम रावत , प्रतिमा रावत,  शुरेशा रावत, अशिता डोभाल,   नीलम परमार एवं धीरज परमार  उपस्थित रहे।https://ekaro.in/enkr20211124s6602799

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ