युवा मंगल दल अध्यक्ष पौन्टी व समाजसेवी ममलेश डिमरी को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित जाने माने समाजसेवियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

हरीश डिमरी बडकोट

 युवा मंगल दल अध्यक्ष पौन्टी व समाजसेवी ममलेश डिमरी को जन्मदिन  पर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित   सभी ग्राम वासियों व समाजसेवियों ने दी शुभकामनाएं ।


युवा मंगल दल के सभी सदस्यों ने कहा की ममलेश डिमरी एक अच्छे मागदर्शक व कुशल नेतृत्व के धनी है व हमारे प्रेरणास्रोत है ।

  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दी व उनके अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और समृद्धि की कामना की । 

जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालो में   बलवीर सिंह चौहान. देवाशीष भंडारी. अश्विनी असवाल हितेश भंडारी. सुमित चौहान. अंशुल चौहान. शिवराज राणा. विकेश भंडारी दीपक चौहान. पंकज राणा. स्वराज राणा. गौरव भंडारी. बिपिन बहुगुणा. बालमोहन भंडारी. संजय भंडारी. चमन रौंटा. हीरालाल, ग्रामपंचायत प्रधान विनोद जैन्तवाण ममलेश डिमरी आदि शामिल रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ