पुरोला, पारम्परिक बाजार की जातर व रंवाई बसन्तोत्सव मेले की तैयारी के सम्बंध में उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी ने बैठक आहूत की ।
बैठक में हर हर्ष फांगुन माह की संक्रांति से सुरु होने वाली बाजार की जातर व रंवाई बसन्तोत्सव मेले के आयोजन के सम्बंध में चर्चा की गई ।
कोविड के मद्देनजर मेले के आयोजन में बरती जानी वाली सावधानी के कारण मेले के स्वरूप पर चर्चा हुई ।
विगत वर्षों से ही नगर पंचायत पुरोला रंवाई बसन्तोत्सव मेला कराती आ रही है, विगत वर्ष पौराणिक महत्व की बाजार की जातर के साथ ही बसन्तोत्सव मेले का आयोजन किया गया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने बैठक में कहा कि बाजार की जातर 70 वर्षो से होती आ रही है ,इस वर्ष भी बाजार की जातर के साथ ही रंवाई बसन्तोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा ।
उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी ने बैठक में बताया कि कुम्भ मेले के मद्देनजर अधिकांस पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कुम्भ में लगी हुई है, उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी आयोजन में सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य है व भीड़ वाली जगहों पर आने वाले लोगो की कोविड जांच अनिवार्य है ।
बैठक में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि इस तरह के मेलो की अनुमति उत्तराखण्ड के अलावा हिमाचल के कुल्लू, उत्तरप्रदेश व पंजाब में भी दी गई है । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को पुरोला की जनता ने 2020 में हर वर्ष इस मेले को कराने की जिम्मेदारी दी है ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज ने बैठक में जानकारी दी कि मेले में आने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट करना सम्भव नहीं है । उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यापारियों के कोविड टेस्ट सम्भव है व उनको टेस्ट के बाद ही मेले में स्टाल लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए ।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि मेले में आने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग नगर पंचायत करेगी व बिना मास्क के किसी भी मेला परिसर में जाने की अनुमति नही दी जायेगी । उन्होंने कहा कि मेले के प्रवेश द्वार पर ही बिना मास्क वाले लोगो के लिए मास्क वितरण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी व मेले में कोविड नियमो का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा ।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, विधायक प्रतिनिधि मोहब्बत नेगी , प्रधान संगठन अध्यक्ष धरम लाल, बरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र राणा, थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर, नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष जयेंद्र रावत, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शाह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगमोहन नोडियाल, कनिष्ठ प्रमुख सुबास नेगी व अन्य जाने माने समाजसेवी उपस्थित रहे ।
खबर लिखे जाने तक बैठक जारी थी ।


0 टिप्पणियाँ