पुरोला के ढकाड़ा गांव निवासी रंवाई के सपूत "पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस" से सम्मानित। पैत्रिक गांव में खुसी

 पुरोला।

डिप्टी कमान्डेट मदन लाल शाह को राष्ट्रीय सम्मान मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर।


पुरोला विकासखण्ड के ढकाड़ा गांव निवासी डिप्टी कमांडेंट मदन लाल शाह को सेना मेडल (वीरता) को राष्ट्रपति ने 72 वे गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पुलिस मेडल फोर मेरिटोरियस सर्विस मेडल से सम्मानित किया। मदन लाल शाह एक मध्यम वर्ग परिवार से है जो ग्राम ढकाडा जिला उत्तरकाशी के मूल निवासी है और वर्तमान में असम राइफल्स में डिप्टी कमांडेंट के पद पर सेवारत है। मदन शाह का बचपन काफी कठिनाइयों से गुजरा बचपन में ही इनके पिता स्वर्गीय श्री प्रताप शाह की असामयिक मृत्यु हो गयी थी जिस कारण इनका लालन-पालन और पढ़ाई इनकी माता नारायणी देवी व इनके बड़े भाई मोहन लाल शाह की देख-रेख में हुई। मदन लाल शाह वर्ष 1999 में असम राइफल्स में भर्ती हुए और वर्ष 2008 में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट IMA देहरादून से पासआउट हुए। मदन लाल शाह को वर्ष 2011 में DGAR कमेंडेशन कार्ड और वर्ष 2012 में सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया गया जिसमें इन्होंने उग्रवादियों से डटकर मुकाबला किया था। 

प्रमुख रीता पंवार,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,राजेन्द्र शर्मा,गोपाल कैंतुरा,मंगत लाल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जवान नव युवकों के लिए प्ररेणा स्रोत हैं तथा इनको यह सम्मान मिलने से रवाई घाटी और उनके गांव में हर्ष की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ