पुरोला के दनमाणा गांव में रथ देवता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में राज्य मंत्री जगबीर भण्डारी ने पहुंचकर लिया देवताओं का आशीर्वाद

 पुरोला,  आज दनमाणा ग्राम में इष्टदेव रथ रणवीर सिंह महाराज के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा बड़े धूमधाम से हुई । मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में थोक के आराध्य देवता शिकारू नाग महाराज की उपस्थिति में अपार जनसमुदाय उमड़ा ।


 प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी देवी देवताओं का पुजारियों ने आह्वान किया व सभी देवी देवताओं ने औतार देकर समस्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया ।

मण्डल समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह नेगी व बिजेंद्र नेगी ने बताया कि रथ देवता हमारे पूर्वजों के इष्ट है ओर उन्ही के आशीर्वाद से ही ये भव्य मन्दिर बनकर तैयार हुआ है ।


इस अवसर पर अपार जनमानस की उपस्थिति के बीच राज्य मंत्री जगबीर भण्डारी ने भी देवी देवताओं के दर्शन किये । उनके साथ बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रीता पँवार , दुर्गेस लाल  ने भी देवी देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।


पूर्व विधायक मालचंद व पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत, कांग्रेस नेता दिनेश चौहान व बलदेब असवाल ने भी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुंचकर देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ