पुरोला सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष जगबीर भण्डारी ने प्रतिनिधियों से विकास कार्यो को लेकर की चर्चा

 मनरेगा कार्यों को लेकर राज्य मंत्री प्रधानों  व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच हुई चर्चा

हिमाचल की तर्ज पर हो क्षेत्र मनरेगा कर्मचारियों  का नियमितीकरण।


पुरोला,  उतराखंड सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगबीर भंडारी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुरोला के विकास खंड सभागार में क्षेत्र के प्रधानों व क्षेत्रपंचायत सदस्यों प्रतिनिधियों के साथ मनरेगा कार्यो के क्रियान्वयन पर चर्चा की।



       भंडारी ने सरकार के जीरो टॉलरेंस के सीधांत के बारे में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त न करनें का संकल्प दोहराया,कहा की सभी चूने प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्र में कराये जा रहे मनरेगा समेत तमाम विकास कार्यों में पारदर्शिता व बगैर कार्यपूर्ति प्रमाण पत्रों के भुगतान न करनें की हिदायत दी।

          राज्य मंत्री भंडारी ने पुरोला.ब्लॉक सभागार में  मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन पर चर्चा के दोरान किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन न करनें की चेतावनी दी     


       प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कर्मचारियों की कमी के चलते मनरेगाकार्यों के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों के समाधान को बहारी विकास खंडों में भेजे गये मनरेगा कर्मचारियों को वापस तैनाती करने मांग की। बैठक के दौरान व्लाक केसभागार की खस्ताहाल स्थिति को देख कर अपने कार्यकाल में सभागार कक्ष निमार्ण का आश्वासन दिया। प्रधान संगठन के प्रांतीय महा मंत्री अरविंद पंवार ने कहा कि भटवाड़ी विकास खंड को ही केवल सीमांत विकास खंड का दर्जा प्राप्त है जबकि संपूर्ण जनपद को सींमात जनपद का दर्जा मिलना चाहिए।.


      बैठक के बाद भंडारी ने क्षेत्र के दणमाणा गांव में रथ देवता मंदिर प्रतिष्ठा पूजा यज्ञ में भी भाग लिया। 

       पुरोला पंहुनें पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भंडारी का भव्य स्वागत किया।

     बैठक में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह,प्रमुख रीता पंवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,अमी चंद शाह , जिलामहामंत्री सतेन्द्र राणा,दुर्गेशलाल,राजेन्द्र प्रसाद गैरला धरमलाल,अरविन्द पंवार, अंकित राणा,किशन सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ