पुरोला, राम मन्दिर निर्माण ट्रस्ट की एक टीम ने आज पुजेली, कोरना व ठकराड़ी गांव में घर- घर जाकर समर्पण निधि में सहयोग मांगा ।
राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के कार्यकर्ता ओपी नोडियाल ने बताया कि तीनों गांव के लोगो मे भगवान राम के प्रति अपार श्रद्धा है व तीनो गांवो के आराध्य देवता राजा रघुनाथ ओडारु- जखण्डी महाराज भी श्रीराम के प्रतिरूप है ।
उन्होंने बताया कि तीनों गांवो के लोगो ने राम मन्दिर समर्पण निधि में बढ़ चढ़कर योगदान दिया , उन्होंने लोगो की श्रद्धा का प्रतीक व श्रीराम की जन्मस्थली में भव्य श्रीराम मंदिर जल्दी ही पूरा होगा ओर वर्षो के संघर्ष के बाद रामलला भव्य मन्दिर में विराजमान होंगे ।
समर्पण निधि हेतु घर-घर से सहयोग मांगने वाले कार्यकर्ताओं में मोहन नेगी, कुलदीप नेगी, अनिल नोडियाल, आनन्द नोडियाल व राजेश नोडियाल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे ।


0 टिप्पणियाँ