दीपक बिजल्वाण की लोकप्रियता से भयभीत है विरोधी- प० कैलास उनियाल

  पुरोला , सामाजिक कार्यकर्ता पo कैलाश उनियाल ने बयान जारी कर कहा की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण अपनी विशिष्ट कार्यशैली के बल पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं गरीबों की सहायता करने के कारण विरोधियों के लिए चुनौती बने हुए हैं । 

यमनोत्री विधानसभा में बढ़ती लोकप्रियता से खासे चिंतित हैं विरोधी

उन्होंने कहा कि  यमुनोत्री विधानसभा मे जिला पंचायत अध्यक्ष की बढ़ती सक्रियता से उनके विरोधी खासे नाराज हैं व उनमे बेचैनी छाई हुई है ।

उन्होंने कहा कि दीपक  बिजलवाण को बदनाम करने के लिए विरोधी तरह तरह के हथकण्डे अपना रहे हैं व जिला पंचायत को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।

लोक डाउन में जब नेता व अधिकारी घरों में कैद थे तब दीपक लोगो की मदद कर रहे थे

उन्होंने कहा कि जब देशव्यापी लॉकडाउन में सरकार के विधायक और अधिकारी गण कोरोना के डर के मारे अपने घरों मे दुबक कर बैठे हुए थे तब दीपक बिजल्वाण लोगों के घर-घर जाकर उनके समस्याओं का निदान कर रहे थे । इस दौरान उनके द्वारा चिन्यालीसौड बिजली के तारों से झुलसे हुए युवाओं का इलाज करवाया गया साथ ही क्षेत्र में दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की मदद अस्पतालों में  की गई ।


पेयजल समस्याओं को खुद खड़े होकर ठीक कराया

उन्होंने खुद खड़े होकर कई गांवों की पेयजल लाइनों की मरम्मत करवाई गई ,जिन कार्यों के लिए लोग वषों से विधायक सांसद के पास दौड़ते हुए थक गए थे वह कार्य भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा त्वरित गति से संपन्न करवाए गए ।

उन्होंने कहा कि चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज के किनारे जोगत मोटर मार्ग निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ था। इस सम्पर्क मार्ग पर चलते हुए कई मोटरसाइकिल, स्कूटर वाले गिरकर चोटिल हो गए थे। लोगों को पीपल मंडी का चक्कर काटकर मुख्य बाजार चिन्यालीसौड़ में आना पड़ता था । उन्होंने स्थानीय व्यापारियों की प्रबल मांग पर लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत आदेश कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवा जिससे आवागमन की सुविधा प्रदान की गई ।

 उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के सक्रिय होने के बाद ही चिन्यालीसौड़ में पेयजल योजना को स्वीकृति मिली व कार्य भी सुरु हुआ ।

युवाओ को नेताओं का पिछलग्गू न बनने की सलाह से नाराज विरोधी 

लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने व  विशेष रूप से युवाओं को  जागरूक करके यह विश्वास पैदा किया  कि नेताओं के पिछलगू बनने के बजाय जब लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनेगे तो ही जनप्रतिनिधि उनके दरवाजे पर आकर उनकी समस्याओं को सुन सकते हैं ।

 यही कार्यशैली एवं लोकप्रियता उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को रास नहीं आ रही है ओर उनका  सहयोग करने के स्थान पर अपने लिए गले की फास समझने लगे ।

विरोधी किसी भी तरह से दीपक को उलझाएं रखना चाहते है

उन्होंने कहा विरोधियों का सारा फोकस इस बात पर है कि जिला पंचायत अध्यक्ष को किसी तरह  जांच में उलझा कर उनके कार्य को बाधित किया जाए व एन केन प्रकारेण रोककर उनका ध्यान  उद्देश्य से हटाया जाए, लेकिन जनता सब जानती है इस कारनामे से सरकार और दीपक बिजल्वाण के राजनीतिक विरोधियों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि दीपक बिजल्वाण को काम न करने देने के फलस्वरूप लोगों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। 

दीपक की लोकप्रियता में आया उछाल

उन्होंने कहा कि  दीपक बिजल्वाण की लोकप्रियता में अत्यधिक उछाल आ गया है। क्योंकि जनता  दीपक के राजनीतिक विरोधियों की चाल को बखूबी समझती है । 

जो विकास कार्यों से लाभान्वित हुए और जिन लोगों ने यह आस लगा रखी थी कि दीपक बिजल्वाण उनकी समस्याओं का समाधान निकट भविष्य में करेंगे उन्हें बहुत निराशा हो रही है और निश्चित रूप में वे लोग उनके विरोधियों के प्रति आक्रोषित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ