लिलियम की खेती दिखा सकती है किसानों को नई राह
पुरोला, बंजर हो रही जमीन व खेती से विमुख हो रहे किसानों के लिए वरदान बन सकती है लिलियम की खेती ।
लिलियम ठंडी जलवायु में उगने वाला खूबसूरत फूल है , ट्यूलिप के बाद बाजार में सबसे ज्यादा मांग वाला फूल लिलियम ही है
।लिलियम के बल्ब को बोन से इसके फूल उगते हैं, भारत इसके बल्ब हॉलेंड से आयात करता है, एक अनुमान के मुताबिक भारत हर वर्ष लगभग 15-20 लाख टन बल्ब हॉलेंड से आयात करता है
जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवम सीडीओ उत्तरकाशी को भेंट किये पुष्प गुच्छ ।
प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद पँवार ने डीएम व सीडीओ उत्तरकाशी को अपने गांव मठ में उत्पादित लिलियम पुष्प गुच्छ भेंट किये । उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों ने मठ के किसानों की इस अनूठी खेती की प्रसंसा की व इस सम्बंध में अपने स्तर से किसानों को लिलियम की खेती के लिये प्रोत्साहित करने के लिये ठोस योजना बनाने की भी बात की ।
अरविंद पँवार ने नमोन्यूज़ से बातचीत में कहा कि हमने मठ में प्रयोग के तौर पर लिलियम की खेती सुरु की व इसका उत्पादन अपेक्षा के अनुरूप हुआ ।
उन्होंने कहा कि किसान लिलियम का उत्पादन तो कर लेंगे पर असल समस्या इसके विपणन कि है । उन्होंने बताया कि बाजार में लिलियम के एक फूल की कीमत 40 से 50 रुपये तक है
उन्होंने कहा कि अगर सरकार से इस सम्बंध में प्रोत्साहन मिलेगा व बाजार तक पहुंच के लिये सरकार कुछ ठोस पहल करती है तो किसानों की लिए लिलियम की खेती लाभदायक होगी व किसानों की इनकम में इजाफा होगा ।


0 टिप्पणियाँ