व्हाट्सएप से बुलाई कॉलगर्ल निकली पत्नी, फिर क्या था दोनो में हुई जमकर मारपीट, मामला पहुंचा थाने ।

 पत्नी निकले कॉलगर्ल तो क्या होगा , ऐसा ही वाक्या उत्तराखंड के काशीपुर शहर से सामने आया है जहाँ एक पति ने होटल बुक करके कॉलगर्ल मंगाई । कॉलगर्ल जब होटल में पहुंची तो ओ उसकी पत्नी निकली फिर क्या था दोनो में जमकर मार पिटाई हुई ओर दोनो ने ही एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी ।।
मामला कुछ यों है कि इन दोनों का विवाह कुछ ही साल पहले हुवा है, लेकिन विवाह के बाद युवती ससुराल कम ओर मायके जादा रहने लगी ।

पति को सहेली ने बताया कि तुम्हारी पत्नी कॉलगर्ल है
बताते हैं कि उक्त युवती का अपनी सहेली के साथ झगड़ा हो गया था, जिसकारण सहेली ने युवती के पति को फोन करके उसकी पत्नी के कॉलगर्ल होने की सूचना दी लेकिन युवक को पत्नी के कॉलगर्ल होने पर विश्वास नही हुआ ।
 दलाल महिला से व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा पत्नी का फोटो
  जब युवक को विश्वास नही हुआ तो सहेली ने दलाल महिला का नम्बर दिया , फिर युवक ने दलाल महिला से सम्पर्क किया व उनके साथ काम करने वाली लड़कियों के फोटो मंगवाये, जब युवक को दलाल महिला ने अन्य लड़कियों के साथ उसकी पत्नी का फोटो भेजा तो युवक को विस्वास हो गया ओर उसने होटल बुक करके अपनी ही पत्नी को होटल में बुला लिया ।
फिर क्या था आमना सामना होते ही दोनों एक दुसरे पर टूट पड़े ।
      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ