गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला/मोरी/नौगांव/उत्तरकाशी।
रवांई जन एकता मंच ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी उतारकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके बाद वर्ष 2022 के चुनावों में मंच ने भाजपा प्रत्याशी को खुला समर्थन देकर जीत सुनिश्चित की थी।
अब 2027 के आसन्न विधानसभा चुनावों को देखते हुए मंच ने एक बार फिर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मंच के संयोजक चंद्रमणि रावत ने सर्कुलर जारी करते हुए मंच से जुड़े सभी सदस्यों को आगामी 7 दिसंबर को खरसाड़ी में प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।
संयोजक रावत ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ