दुखद: मोरी के सट्टा गांव में भीषण अग्निकांड। एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मृत्यु होने की आशंका । राहत एवं बचाव दल घटना के लिए रवाना । लूणी गांव निवासी जगबीर रावत से फोन पर इस झकझोर देने देने वाले अग्निकांड में दो मकानों के जलने की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एक मकान परवीन व दूसरा मकान आसमू का इस भीषण अग्निकांड में खाक हो गए । लगभग 70 वर्ष के आसमू की घटना स्थल पर मृत्यु की आशंका व्यक्त की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ