पुरोला से अत्यंत दुखद समाचार है। बिजली विभाग में आउटसोर्स लाइनमैन धनबीर नेगी की करनी लगने से मौत ।
घटना करीब सायं 6 बजे की है। विभाग की एसडीओ से 10:40 बजे फोन पर घटना के संबंध में हुई वार्ता से उनके देहरादून में मेडिकल ट्रीटमेंट के संबंध में होने की जानकारी मिली है।
खबर लिखे जाने तक मृतक की सुध लेने उप जिला अस्पताल में बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा हो। एसडीओ ने बताया कि वे मेडिकल इश्यू की वजह से इलाज कराने देहरादून आई हुई है व विभागीय जेई को अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
घटना से क्षेत्र वासियों में भारी रोष व्याप्त है व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही होने की दशा में ही पोस्ट मार्टम कराने की मांग की है।
रात्रि 10:30 बजे तक किसी भी विभागीय अधिकारी अधिकारी के अस्पताल न पहुंचने से लोगों में भारी आक्रोश है। खबर लिखे जाने तक जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण व पूर्व विधायक मालचंद ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अस्पताल में आने को कहा है।

0 टिप्पणियाँ