वन्यजीवों से पीड़ित परिवारों को सरकार का पूर्ण सहयोग । सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे व गश्त बढ़ी ।

 वन्यजीवों से पीड़ित परिवारों को सरकार का पूर्ण सहयोग— भट्ट

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे व गश्त बढ़ी


देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार वन्य जीवों के हमलों से प्रभावित परिवारों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनकी सुरक्षा एवं राहत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।



उन्होंने कहा कि बीते एक माह में पर्वतीय क्षेत्रों में वन्यजीवों के हमलों की कुछ दुखद घटनाएं सामने आई हैं, जिनको देखते हुए वन विभाग को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त, पिंजरे लगाने तथा संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ग्रामीणों के सहयोग से कार्रवाई शुरू की गई है।


भट्ट ने कहा कि ग्रामीणों में आक्रोश स्वाभाविक है, लेकिन सरकार पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है। नरभक्षी गुलदार को शूट करने की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के निर्देश, तथा बाघ और भालू की सक्रियता वाले क्षेत्रों में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


उन्होंने बताया कि वन्यजीव हमलों में पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि में वृद्धि की गई है और तत्काल राहत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने लोगों से संयम व सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।


भट्ट ने इस मुद्दे पर राजनीति करने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यह समय पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का है, न कि राजनीतिक लाभ उठाने का। उन्होंने बताया कि जल्द ही वन महकमे के अधिकारियों के साथ मजबूत कार्ययोजना पर वार्ता की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ