हरीश डिमरी बड़कोट ।
ग्राम पंचायत पौंटी में गूंज संस्था के सहयोग से मुख्य मार्गों का पुनर्निर्माण एवं सफाई अभियान सम्पन्न
ग्राम पंचायत पौंटी। आज गूंज एनजीओ के सहयोग से पौटी पुल वाले प्रमुख मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य में ग्रामवासियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्राम प्रधान रविना रौटा ने सभी ग्रामीणों का सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में ऐसी भागीदारी गांव के विकास का आधार है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि
हीरा लाल रौटा एवं गूंज संस्था के स्टाफ राजपाल सिंह गुसाईं, शिवप्रसाद एवं सप्तम सिंह पंवार का विशेष योगदान रहा।
गूंज संस्था के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में मुख्य रास्तों का पुनर्निर्माण, जल स्रोतों एवं विद्यालय परिसरों की सफाई तथा पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें गांव के अधिकांश परिवारों ने उत्साहपूर्वक सहयोग दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित—
वार्ड सदस्य हरिमोहन सिंह भंडारी, सुनील रौटा, पूनम भंडारी, हेली देवी असवाल, कृष्णा देवी रौटा, सरिता रौटा, मनोज कुमार आदि।
ग्राम प्रधान रविना रौटा सभी दुकानदारों एवं ग्राम सभा के नागरिकों को सूचित किया कि दुकान का कचरा कूड़ेदान में ही डालें, सड़क अथवा सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकें।
उन्होंने कहा कि कचरा फैलाते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की स्वयं होगी।





0 टिप्पणियाँ