उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरी थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को मोरी–पुरोला सड़क स्थित बिजलीघर के पास एक सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने सुनील (उम्र 21 वर्ष, पुत्र ध्यानू लाल) नामक युवक को पकड़ा, जिसके कब्जे से 346 ग्राम चरस बरामद की गई। बरामद चरस की अनुमानित बाजार कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना मोरी में NDPS Act की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
---
गिरफ्तार आरोपी
सुनील लाल, पुत्र ध्यानू लाल
उम्र: 21 वर्ष
बरामदगी
346 ग्राम चरस
कीमत: लगभग ₹70,000
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
1. मोहन कठैत – थानाध्यक्ष मोरी
2. कानि0 अनिल तोमर
3. कानि0 अरविंद असवाल
4. कानि0 महिदेव चौहान

0 टिप्पणियाँ