1.जिला अस्पताल- सर्च एवं रेस्क्यू जारी। तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हैली से हायर सेंटर रैफर किया गया।
2. जीआईसी बड़कोट में 3 घायल और 50 छात्राओं को सुरक्षित निकाला गया है। खोज एवं बचाव कार्य जारी।
3. डुंडा ब्लॉक कार्यालय कॉलोनी 4 घायल,10 का रेस्क्यू किया गया खोज एवं बचाव कार्य जारी।
4.33 केवी विद्युत उपकेंद्र लदाड़ी में एक व्यक्ति की मृत्यु होना बताया गया। 2 का रेस्क्यू किया गया। आग पर काबू पाया गया है।
5.जांगला ब्रिज के पास एवलांच आने से सड़क मार्ग बंद है बीआरओ के द्वारा सड़क मार्ग को सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी।
6.सिलक्यारा टनल-50-60 लोग फसे होने की सूचना सर्च एवं रेस्क्यू जारी।
7.केदारताल क्षेत्र में ट्रैकिंग में गए 16 ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया गया है जबकि 4 ट्रेकर्स की खोज एवं बचाव कार्य जारी।


0 टिप्पणियाँ