उत्तरकाशी,7 नवम्बर सूचना- जनपद में मां भारती को समर्पित देश भक्ति और आध्यात्मिक भाव से भरा गीत वन्देमातरम की 150वीं वर्षगांठ हर्षोउल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी,अर्द्धसरकारी एवं निगम कार्यालयों के साथ ही विद्यालयों, संस्कृत महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग एवं स्नातक महाविद्यालयों में शिक्षकों,कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में वंदेमातरम गीत का सामूहिक गायन किया।
शुक्रवार को जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वंदेमातरम गीत का गायन किया। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित मुख्य राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी प्रेक्षागृह में देखा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वंदेमातरम गीत भारत मां के प्रति हमारे समर्पण,एकता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। हमें इसके संदेश को आत्मसात कर देश के विकास और गौरव में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,सहित पूर्ति विभाग,खनन,निर्वाचन,सूचना,आपदा विभाग सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ