बड़कोट, उत्तरकाशी।
यमुनोत्री धाम क्षेत्र के लोगों ने राना चट्टी में खुली शराब की उपदुकान को बंद करने की मांग को लेकर आज उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम के निकट राना चट्टी में शराब की उपदुकान खोले जाने से क्षेत्र की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। स्थानीय ग्रामवासियों और मातृशक्ति ने इस मुद्दे पर कई बार आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दिए, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ज्ञापनकर्ताओं ने कहा कि यमुनोत्री धाम यात्रा पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे पवित्र स्थान के समीप शराब की बिक्री अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह स्थानीय संस्कृति व परंपरा के विपरीत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 9 नवंबर से पहले उक्त शराब की उपदुकान बंद नहीं की गई, तो क्षेत्रवासी जनता के सहयोग से तालाबंदी करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में विपिन उनियाल (तीर्थ पुरोहित यमुनोत्री धाम व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खरसाली खुशीमठ), मनोज चौहान (प्रधान निर्मल ग्राम सभा निशनी), मनमोहन राणा (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुपड़ा), प्रीतम चौहान (राना), नितिन चौहान (राना), महाबीर पंवार (माही बाडिया) सहित क्षेत्र की मातृशक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ