राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर पुरोला में नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय का किया शुभारंभ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला।

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर नगर पालिका परिषद पुरोला में अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर बिहारी लाल शाह ने समस्त नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नगर पालिका परिसर में इस अवसर पर राजा रघुनाथ के पुजारी पंडित राजाराम नौडियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला के एनसीसी छात्रों ने मेजर बिक्रम सिंह रावत के निर्देशन में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने नगर पालिका द्वारा विगत 9 महीनों में नागरिक हितों में किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने सीमित समय में आपदाग्रस्त रास्तों का कायाकल्प कर आवागमन सुगम बनाया ।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार,हरीश आर्य, सुबास चुनार, प्रकाश चुनार, संदीप रावत, सूर्यलाल, थानाध्यक्ष पुरोला दीपक रावत, सभासद मनोज हिमानी, हिमस्वेता असवाल, अंकित चौहान, करुणा बिष्ट, पूनम नेगी, अनुराधा गुसाई, रितेश गोदियाल, अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल, पृथ्वीराज कपूर, उमेंद्र रावत, जगदेव नेगी, हरीश कुमार, रमेश चंद्र असवाल, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल,सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ