उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र सर बडियार के आठ गांव में बडियार क्षेत्र के लोगों के लिए और सरुताल बुग्याल ट्रैक रूट के लिए बनेगा जल्दी हैलीपेड । देहरादून में नागरिक उड़यन युकाडा विभाग के सीईओ एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड के डायरेक्टर डाक्टर आशीष चौहान से मिले सर बडियार क्षेत्र के समाज सेवी एवं डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज चैनल के संवाददाता कैलाश रावत ने अपने क्षेत्र में हेलीपैड बनवाने की मांग रखी । उन्होंने बताया कि डाक्टर आशीष चौहान ने उन्हें जल्दी क्षेत्र के लिए हेलीपैड बनवाने का आश्वासन दिया हैं।
कैलाश रावत ने उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा गया कि जनपद उत्तरकाशी के सीमान्त क्षेत्र सर बडियार की स्थिति से आप भलिभांति परिचित हैं, इस स्थान पर न तो अभी तक सडक बनी है और ना ही अन्य किसी परिवहन सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। महोदय यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से अत्यन्त पिछड़ा हुआ है। महोदय प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को शीघ्र उपचार की व्यवस्था न होने के कारण कई गर्भवती महिलाओं को अपनी जान गवानी पड़ती है तथा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधायें व डॉक्टरों के अभाव के कारण अपनी जान गवानी पड़ रही है।
महोदय सरूताल में आने वाले पर्यटकों का आवागमन हमारे इसी क्षेत्र से है तथा कई वर्षों से देश विदेश से सैलानी (पर्यटक) सरूताल आते रहते हैं जिस कारण पर्यटकों को भी अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि यहाँ पर हैलीपैड़ की भी व्यवस्था हो जाती तो पर्यटकों के आवागमन में भारी बढ़ोत्तरी की सम्भावना है जिससे स्थानीय निवासियों एवं क्षेत्रवासियों को रोजगार के साधन भी सुलभ होंगे।

0 टिप्पणियाँ