भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान दूसरे चरण में — लोकल से ग्लोबल की ओर जनसहभागिता पर जोर । BJP's Self-reliant India resolution campaign

देहरादून, 14 अक्टूबर।

भाजपा ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है, जिसका उद्देश्य “लोकल से ग्लोबल” की यात्रा में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस अभियान में आत्मनिर्भर भारत रथ और पदयात्रा, घर-घर संपर्क, महिला व युवा उद्यमी सम्मेलन, स्वदेशी मेला, सेमिनार और विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल होंगी, जो मंडल स्तर तक संचालित की जाएंगी।



प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में 15 अक्टूबर तक सभी विधानसभा स्तर पर सम्मेलन संपन्न होंगे। इन कार्यक्रमों में जीएसटी बचत महोत्सव और आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन के साथ मोदी सरकार की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।


15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मंडल स्तर पर कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन आयोजित होंगे, जबकि 16 से 30 नवंबर तक महिला और युवा समूहों को जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भरता के प्रति प्रेरित किया जाएगा।


1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर और छोटे दुकानदारों के सम्मेलन होंगे, वहीं नवंबर में स्वदेशी आधारित रील्स, भाषण, क्विज़ और निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत का संदेश प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ