पुरोला - पौरा मोटरमार्ग पर कुमारकोट में बायाँ खड्ड में तेज बारिश होने के कारण PMGSY द्वारा बनाए गए स्कवर के तीनों पाइप बंद होने से खड्ड का पानी खेतोँ में घुस गया है । जिससे खेतोँ का कटाव और फसल बर्बाद हो गई है । ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले किसी ठेकेदार द्वारा द्वारा दीवार का कार्य किया गया था जो बह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा JCB को मदद से खड्ड के सारे पत्थर तोड़ दिए गए थे, जिस कारण पानी बहुत तेजी से आने के कारण नुकसान हुआ है । ग्रामीणों ने PMGSY व अन्य संबंधित विभागों से स्थलीय निरिक्षण करने व स्कबर को तुड़वाने की अपील की है
वीरेंद्र सिंह राणा, सोबेन्द्र सिँह, नृपेंद्र सिंह, सुनील सिंह, अनिल, अरविन्द, अचपाली देवी, कमला देवी, राजकुमारी, दशरथी, नीलम, जगपाल सिंह, मंगल देई विनीता, शुभ भवन सिंह आदि ने रोड़ पर बने स्कवर तोड़ने और पुलिया बनाने की मांग की है ।
0 टिप्पणियाँ