गजेंद्र सिंह चौहान
"राजनीतिक रणनीति और जनसमर्थन के दम पर दीपक बिजल्वाण एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की ओर अग्रसर हैं। लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य और एक बार क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुके बिजल्वाण ने इस बार समर्थन में बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया है, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है।"
कल संपन्न हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना में दीपक बिजल्वाण ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। बतौर क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले दीपक ने इसके बाद लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।
राजनीति में दीपक बिजल्वाण के चाहने वालों की संख्या का अंदाजा उनकी पूरे प्रदेश में बढ़ती ख्याति से लगाया जा सकता है। जहां जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, वहीं राजनीति के शिखर पर बैठी स्थानीय ‘मलाईदार परत’ उन्हें सहज रूप से स्वीकार करने को तैयार नहीं दिखती। बावजूद इसके, दीपक बिजल्वाण ने एक बार फिर रिकॉर्ड जीत दर्ज कर यह संदेश दे दिया है कि जनता बनाती भी है और समय आने पर हिसाब भी चुकता करती है।
अब जब सबकी नजर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर है, ऐसे में दीपक बिजल्वाण यहां भी बाजी मारते नजर आ रहे हैं। मतगणना स्थल पर जहां अन्य प्रत्याशी जीत-हार के समीकरणों में उलझे थे, वहीं दीपक बिजल्वाण लगातार जितने वाले प्रत्याशियों के संपर्क में थे।
नमो न्यूज से बातचीत में दीपक बिजल्वाण ने बताया कि उन्हें अधिकांश जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन मिल चुका है और वे अन्य सदस्यों से भी लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी सदस्यों के सहयोग से इस बार वे निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होंगे।
0 टिप्पणियाँ