पुरोला, मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत आज विकासखंड पुरोला के मुख्य बाजार में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय स्टॉल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी श्री सुरेश चौहान की अध्यक्षता में किया गया।
यह आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत संचालित आजीविका सृजन गतिविधि के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना तथा उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना है।
स्टॉल में राखियां, पारंपरिक हस्तशिल्प, जैविक सब्जियां, फल, घर में बने स्थानीय खाद्य उत्पाद, परिधान व टोपी आदि सामग्रियों को महिलाओं ने स्वयं तैयार कर बिक्री के लिए प्रस्तुत किया। इस आयोजन को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष रूप से आयोजित किया गया ताकि स्थानीय उत्पादों को मंच मिल सके और बहनों को सम्मान एवं अवसर दोनों प्राप्त हों।
खंड विकास अधिकारी श्री सुरेश चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा —
"इस प्रकार के आयोजन न केवल महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि करते हैं। आजीविका सृजन गतिविधि के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं स्थानीय स्तर पर नवाचार करते हुए अपनी पहचान बना रही हैं।"
यह आयोजन ग्राम्य अर्थव्यवस्था, महिला उद्यमिता, और परंपरागत उत्पादों के संवर्धन की दिशा में एक सफल और प्रेरणास्पद पहल साबित हुआ है।
इस अवसर पर एनआरएलएम टीम से श्री मनमोहन नौटियाल (ब्लॉक मिशन प्रबंधक), श्री संजय आर्य (क्षेत्रीय समन्वयक), समस्त आईपीआरपी, ग्रामोत्थान परियोजना के ब्लॉक स्तरीय समस्त कार्मिक एवं वीसीएलएफ स्तरीय समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ