ग्राम पंचायत खेडमी ने फिर रचा इतिहास, पूर्व की भांति इस बार भी निर्विरोध प्रधान चुनने की परंपरा को रखा बरकरार। 23 वर्षीय बनीता पंवार बनी निर्विरोध प्रधान। पूर्व में बनीता की माता बनी थी निर्विरोध प्रधान। Gram Panchayat Khedmi created history again, like before, this time also the tradition of electing Pradhan unopposed was maintained. 23 year old Banita Panwar became Pradhan unopposed. Earlier, Banita's mother had become Pradhan unopposed.

ग्राम पंचायत खेडमी ने फिर रचा इतिहास, पूर्व की भांति इस बार भी निर्विरोध प्रधान चुनने की परंपरा को रखा बरकरार। 23 वर्षीय बनीता पंवार बनी निर्विरोध प्रधान। पूर्व में बनीता की माता जायगीरी देवी बनी थी निर्विरोध प्रधान।


  मोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत  खेडमी के अंतर्गत  3 गाँव।   पंचायत खेडमी, नीतोस, भटाड़ी की  निर्विरोध प्रधान बनी बनिता पंवार । बनीता  सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पंवार की छोटी बहन  है।

खेडमी  अभी तक परंपरा निर्विरोध की बनी हुई है । अभी तक प्रधान का जब से  ग्राम पंचायत अलग हुई है तब से अब तक प्रधान निर्विरोध बना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ